दमदार फीचर्स और स्टाइल के साथ मात्र ₹9,999 मैं घर लाएं TVS Radeon

TVS Radeon: अगर आप भी एक बढ़िया बाइक ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे जो आपको बढ़िया माइलेज के साथ,फीचर्स के साथ देखने को मिलेगा। यदि आप अपने ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए एक बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए सस्ते में जबरदस्त बाइक हो सकती है, इसमें न सिर्फ बढ़िया फीचर्स मिलते हैं बल्कि स्टाइल के मामले में भी बहुत ही ज्यादा अच्छा है तो लिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस गाड़ी के बारे में बताते हैं।

TVS Radeon Features

अगर हम बात करते हैं इसमें फीचर्स की तो इसमें आपको 109.7cc का Dura-life इंजन देखने को मिलेगा। सतीश मैच आपको चार स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलते हैं और इसमें आपको (sbs) ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है।

जिससे आपको गाड़ी को रोकने में काफी ज्यादा आसानी होती है।इसमें आपको बड़ी और आरामदायक सीट मिलती है,जो आपको स्टाइलिश फ्रॉम मफलर की तरह लगेगी और इसका मजबूत बिल्ड और लंबी सीट आपको शहर और गांव में दोनों जगह चलने में बेस्ट फील कराएगा।

TVS Radeon Mileage

अगर हम बात करते हैं इसमें माइलेज की तो यदि आप इसमें 1 लीटर तेल भरवाते हैं तो 65 से 70 किलोमीटर तक आप आसानी से ट्रेवल कर सकते हैं यानी यदि आप मात्र 6000 से काम में ही एक महीने तक या गाड़ी चला सकते हैं जिससे आपका पैसा भी बहुत ही ज्यादा बचेगा और यही है इसका असली दम।

TVS Radeon Price 

दोस्तों अगर हम आपको इस बाइक के प्राइस की बात करें तो या आपको ऑन रोड 72000 के करीब देखने को मिलती है लेकिन अगर आप इसे पूरा अमाउंट देकर नहीं खरीदना चाहते हैं या नहीं खरीद सकते हैं।तो आप मात्र 999 की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं।

बाकी का बच्चा हुआ अमाउंट आप चाहे तो एमी में बनवा सकते हैं।36 महीने की ईएमआई के लिए आप जा सकते हैं। मार्केट में बहुत ही सारी फाइनेंस कंपनियां है जैस HDFC Bank, Bajaj finance,TVS credit इन सारी कंपनियों के माध्यम से हम अपनी बाइक को फाइनेंस कर सकते हैं।

Leave a Comment